Monday, October 13, 2008

Just For Our Sake


I feel so empty, so lost ..
I have sold everything for a high cost.
I gave trust and fidelity,
And in the trade, lost my self entity.


Giving is such a pleasure -
So much that I haven’t pondered into taking!
Your special attention makes me now think ..
After all let me try it once, risk it, why not?

The strange feeling isn’t just my nerves’ game,
I am old enough now, they are all tame.
This is something more, a feeling more core,
A feeling that had gone over the years sore!


I thank you for tingling them again.
In this, my soul is trying to regain.
I want back my lost self entity,
I want to pamper the woman in me.


No one else can decide what I deserve best,
My life is just my own test. Yet,
I plead you to hold hand-in-hand,
And take me to the unseen land.


While all that I ask is all that I want,
I am wondering if I will know what i really want!
I plead - Don’t do anything for just my sake,
I want the real you, not a fake!


In the end if I disappoint you, a bit or more,
For reasons that may please you not.
Forgive me, but believe too ..
I had put everything I had, and,
that I did give it my best till date.
- Just For Our Sake.

Sunday, October 5, 2008

Forever Struggle


When you need to cry for your basic rights,
When everything has to come with a fight,
How pathetic life becomes for some!
More than sad, its so fearsome -



When you are not the priority,
When words of concern are rarity,
When life carries no clarity,
When you doubt the very chastity ...



then, life is no more a burden,
but every breath itself is ...
Tears no more have their effect,
The pain is lost with everything bereft -


But there is still hope,
If you wish to cope ...
Chances there are still many,
Though may be worth not a penny!



Make a fresh start, give all that you have saved,
Disappointing this may be again, the road still unpaved!
Lose not your temper, drop not a tear.
Count the years, for easier they may be -
than to count your days, for waiting may forever be!

Friday, October 3, 2008

मेरा नया बचपन - सुभद्रा कुमारी चौहान

My All-time favorite :-)

बार-बार आती है मुझको मधुर याद बचपन तेरी।
गया ले गया तू जीवन की सबसे मस्त खुशी मेरी॥

चिंता-रहित खेलना-खाना वह फिरना निर्भय स्वच्छंद।
कैसे भूला जा सकता है बचपन का अतुलित आनंद?

ऊँच-नीच का ज्ञान नहीं था छुआछूत किसने जानी?
बनी हुई थी वहाँ झोंपड़ी और चीथड़ों में रानी॥

किये दूध के कुल्ले मैंने चूस अँगूठा सुधा पिया।
किलकारी किल्लोल मचाकर सूना घर आबाद किया॥

रोना और मचल जाना भी क्या आनंद दिखाते थे।
बड़े-बड़े मोती-से आँसू जयमाला पहनाते थे॥

मैं रोई, माँ काम छोड़कर आईं, मुझको उठा लिया।
झाड़-पोंछ कर चूम-चूम कर गीले गालों को सुखा दिया॥

दादा ने चंदा दिखलाया नेत्र नीर-युत दमक उठे।
धुली हुई मुस्कान देख कर सबके चेहरे चमक उठे॥

वह सुख का साम्राज्य छोड़कर मैं मतवाली बड़ी हुई।
लुटी हुई, कुछ ठगी हुई-सी दौड़ द्वार पर खड़ी हुई॥

लाजभरी आँखें थीं मेरी मन में उमँग रँगीली थी।
तान रसीली थी कानों में चंचल छैल छबीली थी॥

दिल में एक चुभन-सी भी थी यह दुनिया अलबेली थी।
मन में एक पहेली थी मैं सब के बीच अकेली थी॥

मिला, खोजती थी जिसको हे बचपन! ठगा दिया तूने।
अरे! जवानी के फंदे में मुझको फँसा दिया तूने॥

सब गलियाँ उसकी भी देखीं उसकी खुशियाँ न्यारी हैं।
प्यारी, प्रीतम की रँग-रलियों की स्मृतियाँ भी प्यारी हैं॥

माना मैंने युवा-काल का जीवन खूब निराला है।
आकांक्षा, पुरुषार्थ, ज्ञान का उदय मोहनेवाला है॥

किंतु यहाँ झंझट है भारी युद्ध-क्षेत्र संसार बना।
चिंता के चक्कर में पड़कर जीवन भी है भार बना॥

आ जा बचपन! एक बार फिर दे दे अपनी निर्मल शांति।
व्याकुल व्यथा मिटानेवाली वह अपनी प्राकृत विश्रांति॥

वह भोली-सी मधुर सरलता वह प्यारा जीवन निष्पाप।
क्या आकर फिर मिटा सकेगा तू मेरे मन का संताप?

मैं बचपन को बुला रही थी बोल उठी बिटिया मेरी।
नंदन वन-सी फूल उठी यह छोटी-सी कुटिया मेरी॥

'माँ ओ' कहकर बुला रही थी मिट्टी खाकर आयी थी।
कुछ मुँह में कुछ लिये हाथ में मुझे खिलाने लायी थी॥

पुलक रहे थे अंग, दृगों में कौतुहल था छलक रहा।
मुँह पर थी आह्लाद-लालिमा विजय-गर्व था झलक रहा॥

मैंने पूछा 'यह क्या लायी?' बोल उठी वह 'माँ, काओ'।
हुआ प्रफुल्लित हृदय खुशी से मैंने कहा - 'तुम्हीं खाओ'॥

पाया मैंने बचपन फिर से बचपन बेटी बन आया।
उसकी मंजुल मूर्ति देखकर मुझ में नवजीवन आया॥

मैं भी उसके साथ खेलती खाती हूँ, तुतलाती हूँ।
मिलकर उसके साथ स्वयं मैं भी बच्ची बन जाती हूँ॥

जिसे खोजती थी बरसों से अब जाकर उसको पाया।
भाग गया था मुझे छोड़कर वह बचपन फिर से आया॥